नवगछिया पुलिस जिले के झंडापुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बिहपुर स्थित एनएच-31 पर एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की। गुप्त सूचना के आधार पर झंडापुर पुलिस ने कुमार डिस्ट्रीब्यूटर्स पेट्रोल पंप के पास वाहन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान एक लाल रंग का ट्रक (एमपी 13 ZH 1597) संदिग्ध हालत में दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही चालक और उसका सहयोगी वाहन छोड़कर फरार हो गए।
थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल ने जब ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें बोरे के नीचे छिपाकर रखे गए 288 कार्टन में रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की की 285 कार्टन और रॉयल चैलेंज प्रीमियम फाइनेस्ट व्हिस्की की 3 कार्टन — कुल 6912 बोतल (करीब 2592 लीटर) शराब बरामद की गई।
पुलिस ने ट्रक और शराब दोनों को जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं, एनएच-31 पर देर रात तक सघन वाहन जांच अभियान चलता रहा।

