श्रवण आकाश, खगड़िया. खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता थाना क्षेत्र के नयागांव में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक की शादी में अचानक पुलिस पहुंच गई। दरअसल, मुंगेर निवासी सुमन कुमारी ने परबत्ता थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि उनका पति शशि कुमार दीपक उनसे छिपाकर दूसरी शादी करने जा रहा है। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तैयार हो रही बारात को रुकवा दिया। आवेदन में सुमन कुमारी ने बताया कि उनकी शादी 17 नवंबर 2024 को भागलपुर के एक मंदिर में खगड़िया जिले के नयागांव निवासी विद्यानंद दास के पुत्र शशि कुमार दीपक से विधि-विधान के साथ हुई थी।

शादी के बाद शशि कुमार कभी-कभार उनसे मिलने मुंगेर आता-जाता रहा तथा मोबाइल नंबर 9534815964 और 9113329118 पर नियमित बातचीत भी होती रही। सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन 17 नवंबर 2025 को अचानक शशि कुमार ने फोन कर बताया कि वह इलाज कराने नेपाल जा रहा है और कुछ दिनों तक बात नहीं कर पाएगा। सुमन को पति के व्यवहार पर संदेह हुआ तो उन्होंने अपने स्तर पर जानकारी जुटानी शुरू की। तभी खुलासा हुआ कि शशि कुमार 21 नवंबर 2025 को नयागांव में दूसरी शादी रचाने की तैयारी में जुटा है। यह सुनते ही सुमन के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत परबत्ता थाने में गुहार लगाई कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की जाए।

इधर नयागांव में शशि कुमार की शादी की तैयारियां काफी दिनों से जोर-शोर से चल रही थीं। गुरुवार को मड़वा का रस्म भी धूमधाम से पूरा हुआ था। 21 नवंबर को निकलने वाली बारात को लेकर गांव में उत्साह का वातावरण था। बाराती सजधज कर जाने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से माहौल तनावपूर्ण हो गया। लोगों को तब पता चला कि दूल्हा पहले से शादीशुदा है। इस खुलासे से ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई।परबत्ता पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शशि कुमार दीपक को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। मामले के सामने आते ही बारात में जाने वाले लोग निराश और आश्चर्यचकित रह गए।

इधर शशि कुमार के पिता ने साफ कहा कि उन्हें बेटे की पहली शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि यदि उनके पुत्र ने शादी की है तो वे पहली पत्नी को स्वीकार करने और दूसरी शादी स्थगित करने के लिए तैयार हैं। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। पीड़िता सुमन कुमारी ने न्याय की गुहार लगाई है और अधिकारियों से उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

