बिहपुर। बभनगामा बाजार में मंगलवार को बकाया राशि लेने पहुंचे ग्राहक पर दुकान मालिक और उसके बेटे ने अचानक हमला बोल दिया। मामूली बात पर शुरू हुई कहासुनी कुछ ही मिनटों में मारपीट में बदल गई, जिसमें ग्राहक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
औलियाबाद निवासी सुनील सिंह ने बिहपुर थाना में आवेदन देते हुए रूद्रप्रताप और उसके पिता मुस्की भगत पर हमला करने का आरोप लगाया है। सुनील सिंह ने बताया कि वह अपने भाई सुशील सिंह और बहनोई उमेश कुमार के साथ बकाया 13,231 रुपये देने दुकान पहुँचे थे। दुकान पर मुस्की भगत नहीं था, उसका बेटा रूद्रप्रताप था रूपया को लेकर कहा सुनी हुआ ।
इसी बात पर रूद्रप्रताप आग बबूला हो उठा और अभद्र भाषा बोलते हुए उन्हें धमकाने लगा। विरोध करने पर आरोप है कि पिता–पुत्र ने धारदार रड और कोरे से तीनों पर हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए।
घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपितों पर कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।
बभनगामा में बकाया पैसे को लेकर बवाल – ग्राहक को पीटकर किया जख्मी, मामला थाने पहुँचा

