विश्व मृदा दिवस पर बिहपुर में बड़ा कार्यक्रम: किसानों के बीच बांटे गए मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मिट्टी बचाने का दिया संदेश

IMG 20251205 WA0005 scaled

विश्व मृदा दिवस पर बिहपुर में बड़ा कार्यक्रम: किसानों के बीच बांटे गए मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मिट्टी बचाने का दिया संदेश

बिहपुर प्रखंड कृषि कार्यालय में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर शनिवार को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों किसान उत्साह के साथ शामिल हुए।

समारोह में कृषि समन्वयक दीपक कुमार सिंह, सुबोध कुमार पंडित और क्षेत्र के सभी किसान सलाहकार मौजूद रहे।

किसानों को संबोधित करते हुए कृषि समन्वयक दीपक कुमार सिंह ने कहा कि लगातार रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध उपयोग से मिट्टी की उर्वरता तेजी से घट रही है। उन्होंने उदाहरणों के साथ समझाया कि समय रहते अगर मिट्टी को नहीं बचाया गया तो आने वाली पीढ़ियों के लिए खेती करना और मुश्किल हो जाएगा।

वहीं कृषि विशेषज्ञ सुबोध कुमार पंडित ने जैविक खेती के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गोबर, कंपोस्ट व हरी खाद से तैयार खाद न केवल मिट्टी को ताकत देती है, बल्कि उसकी पकड़ और पानी रोकने की क्षमता को भी बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि अत्यधिक रासायनिक खाद खेतों को नुकसानदेह बना रही है, इसलिए किसानों को प्राकृतिक खेती की ओर लौटने की जरूरत है।

समारोह में प्रखंड लेखापाल धीरज प्रसाद ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए और बताया कि इस कार्ड के जरिए किसान अपनी मिट्टी की वास्तविक हालत जानकर बेहतर फसल योजना बना सकेंगे।

कार्यक्रम के दौरान किसानों में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ मिट्टी संरक्षण को लेकर संकल्प भी दिलाया गया।
बिहपुर में आयोजित यह कार्यक्रम किसानों के बीच काफी सराहा गया और विश्व मृदा दिवस पर मिट्टी बचाने का सशक्त संदेश देकर सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *