कदवा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम अपहरण और फिरौती की बड़ी वारदात सामने आई, लेकिन पुलिस की फुर्ती और साइबर टीम की सूझबूझ से मामला कुछ ही घंटों में सुलझ गया।
दिनांक 04 दिसंबर 2025 को शाम करीब 4:30 बजे मधेपुरा निवासी अजय कुमार ने कदवा थाना को सूचना दी कि उनके भाई व उसके दोस्त को नवगछिया आने के दौरान अपराधियों ने अगवा कर लिया है। आरोपितों ने अपहृत के व्हाट्सऐप नंबर से कॉल कर 2 लाख रुपये फिरौती की मांग भी की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नवगछिया ने तत्काल एक स्पेशल टीम गठित की। इसमें पुलिस उपाधीक्षक (साइबर), विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष और DIU टीम शामिल थे।
टीम ने मानवीय और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में दोनों अपहृतों को नवीनगर पुनामा क्षेत्र से सुरक्षित बरामद कर लिया। साथ ही अपहृत की मोटरसाइकिल भी मिली।
वादी के बयान पर कदवा थाना कांड संख्या–115/25 दर्ज किया गया है, जिसमें बीएनएस की कई गंभीर धाराएँ शामिल हैं।
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि अपहृत के दोस्त बिट्टू झा और अपहरणकर्ताओं के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था। उसी विवाद के दबाव में अपराधकर्मियों ने अपहृत को बंधक बनाकर बिट्टू झा से पैसा वापस दिलवाने की कोशिश की।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
बरामदगी: -अपहृत की मोटरसाइकिल —01 कुल मिलाकर पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक बड़ी वारदात को टलने से बचा लिया।

