बिहपुर। बिहपुर थाना पुलिस ने गुरुवार तड़के दियारा क्षेत्र में संचालित एक अवैध मिनीगन फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सुबह लगभग 5:40 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि मौजमा दुबैला दियारा स्थित अनिल यादव अपने बासा में अवैध हथियार निर्माण का काम करता है। सूचना के आधार पर नवगछिया एसपी के निर्देश पर अंचल निरीक्षक, थानाध्यक्ष बिहपुर तथा डीआईयू की संयुक्त टीम ने छापामारी अभियान चलाया।
पुलिस जब अनिल यादव के बासा पर पहुंची तो अंदर फैली मशीनों और अधनिर्मित हथियारों का बड़ा जखीरा देखकर टीम भी हैरान रह गई। स्थल से एक देशी कट्टा, एक मॉस्केट, 21 जिंदा कारतूस, अधनिर्मित ट्रिगर, पिस्टन बट, बैरल, लोहे की पट्टियाँ, हथौड़ी, रेती, ड्रिल बिट, इलेक्ट्रिक कटर मशीन सहित भारी मात्रा में हथियार निर्माण के उपकरण बरामद किए गए। कई अधनिर्मित लोहे की बॉडी और बट भी मिले हैं, जो बड़े पैमाने पर निर्माण की पुष्टि करते हैं।
मौके से दो अभियुक्त—अनिल यादव (निवासी बैकठपुर, थाना सुल्तानगंज, भागलपुर) और मो. सुमान (निवासी विषनपुर, थाना असरगंज, मुंगेर)—को गिरफ्तार किया गया। दोनों को थाना लाकर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के आपराधिक नेटवर्क की जांच शुरू कर दी गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि हथियार किसे सप्लाई किए जा रहे थे और फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य सहयोगी कौन-कौन हैं। दियारा क्षेत्र में हथियार निर्माण की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने वहां निगरानी और तेज करने का निर्णय लिया है।
इस सफल छापेमारी में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत किए जाने की भी घोषणा की गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे दियारा में सक्रिय गिरोहों को बड़ा संदेश गया है।

