रंगरा थाना क्षेत्र की कार्रवाई, अन्य की तलाश जारी
नवगछिया |पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत रंगरा थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर हुई फायरिंग और रंगदारी की घटना में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कांड अनुसंधान के क्रम में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 10 दिसंबर 2025 को वादी कुमोदी यादव द्वारा रंगरा थाना में आवेदन दिया गया था कि जहाँगीरपुर बैसी स्थित उनके खेत पर हरवे हथियार से लैस 30–40 लोगों ने जबरन खेत जोतकर बुआई शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों द्वारा फायरिंग करते हुए रंगदारी के रूप में रुपये की मांग की गई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए रंगरा थाना कांड संख्या 301/25 दिनांक 10.12.2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं 191(2), 191(3), 190, 126(2), 115(2), 352, 303(2), 319(2)(1) तथा 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई।
अनुसंधान के दौरान पुलिस ने दिनांक 13 दिसंबर 2025 को कांड में संलिप्त दो अभियुक्तों—
- प्रीतम राय, पिता- फौदारी राय
- सचिन कुमार, पिता- प्रीतम राय
दोनों निवासी जहाँगीरपुर बैसी, थाना-रंगरा, जिला-भागलपुर—को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, कांड में वांछित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि शेष आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
