पुलिस ने मोटरसाइकिल भी की जब्त, मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज
नवगछिया | पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत खरीक थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई वाहन जांच के दौरान 5 लीटर देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इस दौरान शराब ढोने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 13 दिसंबर 2025 को खरीक थाना की टीम ग्राम नवादा मोड़ के पास वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से कुल 5 लीटर देशी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अभिनंदन कुमार, पिता–बिनो मंडल, निवासी राघोपुर, थाना–परबत्ता, जिला–भागलपुर के रूप में हुई है।
शराब बरामदगी के बाद पुलिस ने अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया तथा मोटरसाइकिल संख्या BR10AB-8847 को जब्त कर लिया। इस संबंध में खरीक थाना कांड संख्या 370/25, दिनांक 13.12.2025 के तहत धारा 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस के अनुसार, मामले में अग्रतर कानूनी कार्रवाई जारी है।
