नवगछिया में मद्यनिषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, 993.60 लीटर विदेशी शराब जब्त

Screenshot 20251220 205711 Samsung Notes

नवगछिया (भागलपुर) |मद्यनिषेध थाना, नवगछिया की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी सफलता हासिल की है। रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी चौक पर वाहन जांच के दौरान महिन्द्रा कंपनी के दस चक्का हाइवा ट्रक से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गई।


मद्यनिषेध अधिकारियों के अनुसार, ट्रक से कुल 993.60 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ₹11.92 लाख बताई जा रही है। मौके से एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है।


गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राम कुमार (25 वर्ष), पिता—रामदयाल राम, निवासी—वंशी पचरा, वार्ड संख्या-10, थाना तरियानी, जिला शिवहर के रूप में की गई है।


इस कार्रवाई का नेतृत्व मद्यनिषेध थानाध्यक्ष ने किया, जिसमें अवर निरीक्षक राजू कुमार, मद्यनिषेध सिपाही एवं गृहरक्षक बल के जवान शामिल रहे।
मद्यनिषेध विभाग, भागलपुर ने स्पष्ट किया है कि जिले में पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं और आगे भी अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *