खरीक हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता, लाइनर गिरफ्तार

IMG 20251221 WA0004


नवगछिया | खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अठनिया में हुए ट्रैक्टर चालक हत्याकांड के मामले में नवगछिया पुलिस को एक अहम सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या कांड में संलिप्त एक अभियुक्त (लाइनर) को गिरफ्तार कर लिया है।.


जानकारी के अनुसार, 8 सितंबर 2025 को अठनिया गांव में ट्रैक्टर चालक की अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर मृतक के पुत्र कुन्दन कुमार के बयान पर खरीक थाना में कांड संख्या 281/25 दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही थी।


जांच के दौरान पुलिस पहले ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी थी। इसी क्रम में 19 दिसंबर 2025 को पुलिस ने कांड के लाइनर बहादुर मंडल को खरीक बाजार से गिरफ्तार किया।


गिरफ्तार अभियुक्त बहादुर मंडल, पिता ललित नारायण मंडल, निवासी बहतरा, थाना परबत्ता, जिला भागलपुर बताया जा रहा है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार बहादुर मंडल का आपराधिक इतिहास भी रहा है और वह पूर्व में हत्या समेत गंभीर धाराओं में आरोप पत्रित रह चुका है।
पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है तथा शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *