नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई- 30 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Screenshot 20251221 074341 Samsung Notes

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत झंडापुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने 30 लीटर देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।


जानकारी के अनुसार, दिनांक 19 दिसंबर 2025 को झंडापुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने बिहपुर रेलवे स्टेशन के समीप घेराबंदी कर एक टोटो (रजिस्ट्रेशन संख्या BR10SV-3105) को रोका। तलाशी के दौरान टोटो से कुल 30 लीटर देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस ने मौके से टोटो चालक नीतिश कुमार (पिता–अलखु मंडल), निवासी छोटी अठगामा, थाना खरीक, जिला भागलपुर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही शराब लदी टोटो को भी जब्त कर लिया गया है।
इस संबंध में झंडापुर थाना कांड संख्या 168/25, दिनांक 19.12.25 के तहत बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 30(ए) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इसमें संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *