सोनवर्षा में नशे के सौदागरों पर पुलिस का कहर, ब्राउन शुगर और शराब के साथ दो गिरफ्तार

file 00000000617071fa8cdbf1e9c71ed5f9

बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में बुधवार की शाम नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस ने बड़ी चोट की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में बिहपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर और विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को रंगेहाथ दबोच लिया।


पुलिस की गिरफ्त में आए तस्करों की पहचान सोनवर्षा गांव निवासी मिथुन कुमार और अंकित कुमार के रूप में हुई है। कार्रवाई बुधवार शाम करीब 7 बजे प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने की।


तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 80 ग्राम ब्राउन शुगर, 57 बोतल विदेशी शराब और 21 हजार रुपये नकद बरामद किए। इसमें मिथुन कुमार के पास से 8 हजार रुपये और अंकित कुमार के पास से 13 हजार रुपये नकद मिले।


पुलिस यहीं नहीं रुकी। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों के घरों की तलाशी ली गई, जहां से नशीले पदार्थों की तौल में प्रयुक्त तीन इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन, कैंची, चाकू समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए।
प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गुरुवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।


इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है, वहीं ग्रामीणों ने नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *