भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के महेशी पंचायत के मोतीचक गांव मे गोतीया द्वारा फर्जी केवाला कर जमीन पर अबैध कब्जा का मामला प्रकाश मे आया हैं।वहीं इस मामले पिडित विनोद कुमार शर्मा के पुत्र आदित्य कुमार शर्मा ने मिडिया को बताया कि अंचल सुलतानगंज मैंने दिनांक 6 जनवरी 2022 को समक्ष आवेदन दिया था। जिसके आदेशानुसार शनिवार को जनता दरबार में सुलतानगंज थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा मेरा समस्या का निष्पादन किया जाना था ।परंतु उस दिन किसी भी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं किया गया। अभी भी हमारे जमीन पर अवैध निर्माण का कार्य जारी है। मेरा जमीन मौजा महेशी अंचल व थाना सुल्तानगंज 64 खाता नंबर 303 खसरा नंबर 216, 211 एवं 291 रकवा क्रमशः 12 डिसमिल 34 डिसमिल एवं 37 डिसमिल पड़ता है । कुल रकवा 83 डिसमिल है पर मेरे घर के बगल के गोतिया मुरारी कुमार शर्मा गोरेलाल मंडल पिता स्वर्गीय गुणसागर मंडल एवं उसके बेटे नवीन कुमार शर्मा के साथ षड्यंत्र रच कर 12 डिसमिल कुल फर्जी तरीके से अपने नाम का केवाला करवा लिया है । एवं खसरा 291 में 37 डिसमिल जमीन पड़ता है । जिसमें आधा हमारा है पर मुरारी कुमार शर्मा, पंकज कुमार शर्मा, श्रीकांत शर्मा, अमरकांत शर्मा, एवं रमेश कुमार शर्मा द्वारा बलपूर्वक पूरे जमीन पर मकान बना रहा है। हम लोगों को घर से निकलने का रास्ता पूर्णरूपेण समाप्त हो गया है । ऐसी परिस्थिति में मुझे मजबूरन मुरारी कुमार शर्मा को अपना जमीन बेचना पड़े , हम लोगों को इस जमीन के अलावा कोई बसोवासी जमीन नहीं है। थाने पर 8 दिनों से लगातार फर्जी केवाला करने का आवेदन लेकर दौड़ रहा हूं । लेकिन कोई सहायता नहीं मिल रहा है ।और थानेदार द्वारा गाली-गलौज कर धक्का मारकर थाने से बाहर कर देता है। और तुमको जहां जाना है, जाओ घर बनाने का आदेश हम मुरारी कुमार शर्मा वगैरह को दिए हैं उसका घर बनवा कर रहेंगे।वही इस मामले मे सीओ शंभुशरण राय ने बताया उक्त जमीन का केस कोर्ट मे चला रहा हैं।इस लिए जमीन पर 144 नहीं लगा सकते हैं ।तनाव पुर्ण स्थिति को शांति पुर्ण कायम रखने के लिए कार्यवाही की जा रही हैं।।
सुलतानगंज के मोतीचक गांव मे गोतीया द्वारा जमीन पर अबैध कब्जा।
