नवगछिया। खरीक थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा स्कॉर्पियो वाहन चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। घटना को आठ दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। पीड़ित के आवेदन पर खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, लेकिन न तो वाहन का कोई सुराग मिला है और न ही चोरों के संबंध में कोई ठोस जानकारी सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित सिंटू कुमार (35 वर्ष), पिता सीताराम सिंह, ग्राम अमभो, थाना खरीक, जिला भागलपुर निवासी हैं। उन्होंने बताया कि वे अपने मामा बनारसी सिंह (पिता स्व. पांचो सिंह), ग्राम गेड़ावाली, थाना कोढ़ा, जिला कटिहार की स्कॉर्पियो गाड़ी चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। 17 नवंबर 2025 को उनके मामा ने रोजगार के उद्देश्य से स्कॉर्पियो गाड़ी उन्हें सौंपी थी। चोरी हुई गाड़ी का पंजीकरण संख्या BR11PE-2002, चेसिस संख्या MA1TARTOXU2053215 तथा इंजन संख्या TDJ4D89863 है। वाहन का रंग सफेद बताया गया है।
पीड़ित के अनुसार 11 जनवरी 2026 को सुबह करीब 10 बजे वे स्कॉर्पियो लेकर ग्राम श्रीपुर, नवगछिया गए थे। दिनभर भाड़ा लेकर विभिन्न स्थानों पर जाने के बाद रात करीब 10 बजे घर लौटे और प्रतिदिन की तरह राष्ट्रीय राजमार्ग-31 से कुछ दूरी पर मुर्गा फॉर्म के पास गाड़ी खड़ी कर ताला लगाकर घर चले गए। अगले दिन सुबह करीब 6 बजे उठने पर देखा कि गाड़ी मौके से गायब थी।
घटना के बाद पीड़ित ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद खरीक थाना में मामले की सूचना दी गई, जहां पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। पीड़ित ने बताया कि उक्त स्कॉर्पियो वाहन पूर्णिया से करीब 9 लाख रुपये में फाइनेंस के माध्यम से खरीदी गई थी।
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक चोरी गई स्कॉर्पियो के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है, जिससे पीड़ित और उसके परिजन काफी परेशान हैं।
खरीक में अज्ञात चोरों ने उड़ाई स्कॉर्पियो, 8 दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिला सुराग

