करोड़ों की सौगात: 33 योजनाओं का लोकार्पण, देवरी-दरियापुर से माधवपुर तक जिप अध्यक्षा कृष्णा कुमारी यादव द्वारा विकास की पकड़ी नई रफ्तार

IMG 20260120 WA0038खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता प्रखंड क्षेत्र में विकास की बयार तेज हो गई है। करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित कुल 33 योजनाओं का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने किया। उद्घाटन कार्यक्रम में देवरी, डुमरिया खुर्द, अररिया, दरियापुर, नयागांव, जोरावरपुर, बैसा, पिपरा लतीफ, माधवपुर व कबेला समेत कई गांवों को सड़क, छठ घाट, शौचालय, स्नानागार, पुस्तकालय और आंगनबाड़ी केंद्र जैसी सुविधाओं की बड़ी सौगात मिली। देवरी पंचायत में नवटोलिया आंगनबाड़ी केंद्र का जीर्णोद्धार, मुख्य सड़क से विलास राय के घर तक पीसीसी पथ, अररिया गांव में जीएन बांध के बजरंग बली स्थान के पास छठ घाट, ग्रामीण सड़क से संजय यादव के घर तक पीसीसी सड़क, पीडब्ल्यूडी पथ (जगदीश यादव के घर के समीप) शौचालय तथा जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि के समीप शौचालय-सह-स्नानागार का निर्माण कराया गया। डुमरिया खुर्द में पुल के पास छठ घाट, दुर्गा मंदिर परिसर में शौचालय-सह-स्नानागार, मंदिर परिसर व खादी भंडार (जीएन बांध समीप) स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का जीर्णोद्धार हुआ। माधवपुर के उत्क्रमित दुरन सिंह उच्च विद्यालय में पुस्तकालय व शौचालय-सह-स्नानागार निर्माण तथा पंचायत अंतर्गत उच्च विद्यालय में शौचालय का उद्घाटन किया गया।IMG 20260120 WA0041

दरियापुर पंचायत के गंगा तट पर छठ घाट का उद्घाटन हुआ। नयागांव में राष्ट्रकवि दिनकर के स्मारक पर माल्यार्पण के साथ विद्यालय पीसीसी पथ, श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय में बिहार केसरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह के स्मारक पर माल्यार्पण सह पुस्तकालय निर्माण, दरियापुर-नयागांव-पचखुट्टी पीसीसी सड़क, जिला परिषद औषधालय तक पीसीसी पथ, काली मंदिर के पास शौचालय निर्माण जैसे कार्य शामिल रहे। जोरावरपुर के राजपुत टोला व शिरोमणी टोला में पीसीसी सड़क तथा गंगा घाट तट पर छठ घाट निर्माण कराया गया। बैसा में प्रमोद यादव के घर के समीप पीसीसी सड़क व यादव टोला प्राथमिक विद्यालय में शौचालय, पिपरा लतीफ (शंभु यादव टोला) में पीसीसी सड़क, आंगनबाड़ी जीर्णोद्धार, इस्लामपुर में शौचालय-सह-स्नानागार, कबेला में भारत भारती स्कूल के पास सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हुआ। मुरादपुर में कारगिल शहीद अरविंद झा के स्मारक पर माल्यार्पण सह आंगनबाड़ी जीर्णोद्धार तथा स्व. संतोषी प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर उनके स्मारक का लोकार्पण भी किया गया।IMG 20260120 WA0032

जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने कहा कि विकास का मतलब केवल घोषणाएं नहीं, जमीन पर दिखने वाला काम है। हर पंचायत में बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। सड़क, शिक्षा और स्वच्छता से गांव मजबूत होंगे। जनता के भरोसे पर खरा उतरते हुए आगे भी योजनाएं तेज गति से पूरी कराई जाएंगी।IMG 20260120 WA0028

जिप प्रतिनिधि शैलेन्द्र कुमार शैलेश ने कहा कि यह उद्घाटन नहीं, गांवों के भविष्य में निवेश है। छठ घाट, सड़क और शौचालय जैसी योजनाएं सीधे जन-जीवन को आसान बनाती हैं। गुणवत्तापूर्ण निर्माण पर कड़ी निगरानी रखी गई है। जिप सदस्य 18 जयप्रकाश यादव ने कहा कि हर टोले तक विकास पहुंचाने का संकल्प पूरा किया जा रहा है। मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि गौरव कुमार, रोहित कुमार एवं जिला परिषद सदस्य चंदन कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *