जमादार पर जातिसूचक गाली-गलौज का आरोप, बिहपुर थाना परिसर में उबाल

FB IMG 1769574671640

बिहपुर थाना में तैनात चौकीदार मो. तनीक ने थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक (जमादार) विद्यानंद तिवारी पर जातिसूचक गाली-गलौज करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर थाना में कार्यरत चौकीदारों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।


आरोप सामने आने के बाद थाना के सभी चौकीदार एकजुट हो गए हैं। मंगलवार को मो. तनीक के साथ चौकीदार विश्वनाथ, सौरभ, उषा देवी, तरुण, सचिन, पंकज, आजाद, प्रमोद, चंदन, विनोद, सहीम और नरेश पासवान ने एक स्वर में कहा कि वे इस मामले की लिखित शिकायत थानाध्यक्ष के साथ-साथ आरक्षी अधीक्षक से भी करेंगे।


चौकीदारों का कहना है कि यदि आरोप सही हैं तो यह न केवल सेवा नियमों का उल्लंघन है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुँचाने वाला कृत्य भी है।
वहीं, इस पूरे मामले पर सहायक अवर निरीक्षक विद्यानंद तिवारी ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इन्हें पूरी तरह निराधार और गलत बताया है।


फिलहाल मामला आरोप-प्रत्यारोप के बीच फंसा हुआ है और सभी की निगाहें पुलिस के वरीय अधिकारियों के अगले कदम पर टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *