ICC T20 World Cup 2026 पर बढ़ता विवाद, पाकिस्तान की भागीदारी अधर में, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी चिंता

FB IMG 1769875576926

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर अनिश्चितता लगातार गहराती जा रही है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में प्रस्तावित इस मेगा इवेंट से पहले एक के बाद एक नए विवाद सामने आ रहे हैं। जहां एक ओर पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है, वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने भारत आने को लेकर चिंता जाहिर की है।
20 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 55 मुकाबले होने हैं, लेकिन आयोजन से पहले ही राजनीतिक और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों ने आईसीसी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
पाकिस्तान पर बना सस्पेंस
वर्ल्ड कप को लेकर सबसे बड़ा सवाल पाकिस्तान की टीम की भागीदारी को लेकर है। इससे पहले बांग्लादेश ने भारत में खेलने से इनकार किया था, जिसके बाद आईसीसी ने उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। अब पाकिस्तान ने भी बॉयकॉट की धमकी दे रखी है और अब तक उसकी ओर से वर्ल्ड कप खेलने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
निपाह वायरस से अंतरराष्ट्रीय चिंता
इसी बीच पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस के दो मामलों के सामने आने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ गई है। इसको लेकर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की सरकारों और क्रिकेट बोर्ड्स ने भारत दौरे को लेकर सतर्कता जताई है।
ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य मंत्री मार्क बटलर ने कहा है कि उनकी सरकार हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में निपाह वायरस का कोई मामला नहीं है, लेकिन भारत में मिले मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी मांगी है। हालांकि बीसीसीआई ने निपाह वायरस को लेकर किसी भी तरह के खतरे से इनकार करते हुए कहा है कि वर्ल्ड कप पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
ग्रुप और शेड्यूल तय
टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप-बी में आयरलैंड, जिंबॉब्वे, श्रीलंका और ओमान के साथ रखा गया है। वहीं इंग्लैंड की टीम ग्रुप-सी में वेस्टइंडीज, इटली, स्कॉटलैंड और नेपाल के साथ मुकाबला करेगी।
कोलकाता में छह मुकाबले
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वर्ल्ड कप के कुल छह मैच खेले जाने हैं। टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला यहीं वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच होगा।
शेड्यूल के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया को कोलकाता में कोई मैच नहीं खेलना है, जबकि इंग्लैंड की टीम यहां दो मुकाबले खेलेगी। इंग्लैंड 14 फरवरी को स्कॉटलैंड और 16 फरवरी को इटली के खिलाफ मैदान में उतरेगा। इसके अलावा वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड की टीमें भी ईडन गार्डन्स में अपने मैच खेलेंगी।

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेल से ज्यादा विवादों और आशंकाओं के कारण चर्चा में है। पाकिस्तान की भागीदारी, निपाह वायरस की स्थिति और विदेशी टीमों की चिंताओं के बीच अब सभी की नजरें आईसीसी और बीसीसीआई के अगले कदम पर टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *