पिता के बयान पर गाँव के पांच व्यक्ति नामजद सन्मार्ग/नवगछिया। पुलिस जिले के परवत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गाँव से फोरम बहियार जाने वाली सड़क पर बासा के सामने मंगलवार की रात करीब 08 बजे अज्ञात अपराधियों ने जगतपुर निवासी जयकृष्ण यादव के पुत्र 23 वर्षीय सुजीत कुमार यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गई। वहीं घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने एक घंटे तक विक्रमशिला सेतु पथ को जगतपुर के पास जाम कर दिया। सूचना मिलते ही नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार, परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। मौके पर एसडीपीओ ने ग्रामीणों को तत्काल हत्यारों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया है। मृतक युवक के शव को देखकर आशंका जताई जाती है कि गोली मारने से पहले युवक के साथ मारपीट की गई है। अपराधियों ने एक गोली उसके सीने में और एक गोली कनपटी में मारी है। युवक का पूरा शरीर धूल धूसरित है। परवत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने कहा कि घायल अवस्था मे युवक को अस्पताल भेजा गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के पिता के बयान पर गाँव के ही तीन नामजद समेत अन्य अज्ञात लोगों आरोपित किया है। मामले की छानबीन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का उदभेदन किया जाएगा।