बिहपुर में उम्मीदों का मेला, 3180 युवाओं ने थामा रोजगार का सपना

FB IMG 1766284464738

बिहपुर प्रखंड कार्यालय परिसर शनिवार को युवाओं की ऊर्जा और सपनों का गवाह बना, जब जीविका के तत्वावधान में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन हुआ। रोजगार की तलाश में पहुंचे 3180 युवक-युवतियों ने पूरे उत्साह के साथ पंजीकरण कराया।
मेले में 12 प्रतिष्ठित कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए, जहां युवाओं का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें रोजगार के अवसरों से जोड़ा गया। साथ ही आरसेटी और डीआरसीसी के स्टॉल पर युवाओं को स्वरोजगार, कौशल विकास और प्रशिक्षण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

fb img 17662844693077332115634850827231


इस अवसर पर बीपीएम अरुण कुमार भारती ने कहा कि जीविका से जुड़े परिवारों की आमदनी बढ़ाना प्राथमिक लक्ष्य है। स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी दीदियों के बेरोजगार बच्चों को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।


रोजगार प्रबंधक मुमताज रहमानी ने बताया कि मेले में शामिल कुछ कंपनियां युवाओं को सीधे रोजगार उपलब्ध कराएंगी, जिससे उन्हें त्वरित लाभ मिलेगा।
मेले का विधिवत उद्घाटन जीविका जिला प्रबंधक सुनिर्मल गरेन, प्रखंड प्रमुख रीमा देवी, बीपीआरओ काजल कुमारी, अभिषेक कुमार और मुकेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
यह मेला सिर्फ़ नौकरी का नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भविष्य की ओर बढ़ते कदम का प्रतीक बनकर उभरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *