चैत्री छठ पुजा को लेकर भागलपुर सुलतानगंज के अजगैवीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा तट पर छठ वर्तियों की भीड़ उमड़ पड़ी हैं।इस दौरान छठ वर्ती महिलाओं ने उत्तरवाहिनी में गंगा स्नान कर चैत्री छठ के पहली अर्ग के लिए गंगा मे सुप लिए खड़ी हुई ।इस दौरान श्रध्दालुओ ने डूबते हुए सुर्यदेव को छठ की पहली अर्घ दिए। साथ ही कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का उपयोग करते हुए अर्घ देकर कोरोना महामारी से बचने के लिए कामना किए।
वही श्रध्दालुओ ने बताया कि कोरोना महामारी होने के कारण सोशल डिस्टेंस के साथ इस बार चैत्री छठ मना रहे हैं।और ईश्वर से प्राथना कर रहे हैं कि इस कोरोना महामारी से हमारे देश को बचाया जा सके।इस दौरान गंगा घाट मे कोरोना महामारी होने के कारण भीड़ कम देखी गई।लेकिन चैत्री छठ पूजा में इस बार कोरोना महामारी पर आस्था भारी देखी गयी । स्थानीय प्रशासन एंव नगर परिषद द्वारा गंगा घाटो पर पुक्ता व्यवस्था की गई।