नगरपाड़ा में उमड़ा जनसैलाब, जन सुराज पार्टी की ‘बिहार बदलाव सभा’ बनी जनक्रांति की दस्तक

IMG 20250713 WA0005

बिहपुर  — रविवार को नगरपाड़ा गांव में जन सुराज पार्टी द्वारा आयोजित ‘बिहार बदलाव सभा’ ने सियासी फिजाओं में नई ऊर्जा भर दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवगछिया जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने की, जबकि मुख्य वक्ता के तौर पर बिहपुर विधानसभा से जन सुराज के पंकज झा ने जनसमूह को संबोधित किया।

सभा में उमड़ी भारी भीड़ ने स्पष्ट कर दिया कि बदलाव अब केवल सपना नहीं, बल्कि एक जनआंदोलन बन चुका है। पंकज झा ने जोश भरे अंदाज में कहा,
“जनता का यह जनसैलाब साफ संकेत दे रहा है — इस बार बदलाव होकर रहेगा। अब कोई हमें पुरानी व्यवस्था में जकड़े नहीं रख सकता।”

नगरपाड़ा गांव की गलियों से लेकर मंच तक, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की गूंजती आवाज़ों ने यह जताया कि गांव-गांव में जागरूकता की चिंगारी अब शोला बनने को तैयार है।

मौके पर कई संगठनात्मक चेहरे भी मौजूद रहे —
राजीव सनगही (जिला उपाध्यक्ष), मजहरूल हक (अल्पसंख्यक जिला संयोजक), रणजीत रंजन (अनुमंडल प्रवक्ता), ममता कुमारी (महिला अनुमंडल अध्यक्ष), सत्यम कुमार (बिहपुर प्रखंड अध्यक्ष), अनंत यादव (खरीक प्रखंड अध्यक्ष), नीरा देवी (महिला प्रखंड अध्यक्ष, बिहपुर), मुकेश सिंह (नारायणपुर प्रखंड प्रवक्ता), आदित्य कुमार, गौरीशंकर, प्रितम सिंह और नीतू देवी।

हालाँकि, चुनाव अभियान समिति से कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं था, फिर भी कार्यक्रम की ऊर्जा और जनभागीदारी ने यह जता दिया कि संगठन की जड़ें जमीन से जुड़ चुकी हैं।

नगरपाड़ा की धरती से उठी ये लहर क्या सच में बिहार की राजनीति में बदलाव लाएगी? आने वाला समय इसका जवाब देगा, लेकिन फिलहाल इतना तय है — बिहार अब चुप नहीं है, बदलाव चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *