नाबालिग लड़की को जबरन पिलाई शराब… फिर किया सामूहिक दुष्कर्म
श्रवण आकाश, खगड़िया खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को सर्वप्रथम शराब पिलाई गई फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आई है। मामले में पीड़िता की मां ने परबत्ता थाना में आवेदन दे कहा कि 12 सितंबर की रात पड़ोसी गांव के एक युवक ने मेरी बेटी को फोन करके घर का दरवाजा खोलने को कहा और फिर उससे सड़क पर आने की बात कही पीड़िता को जबरन पिलाई शराब गई, जब मेरी बेटी ने ऐसा करने से मना कर दिया तो बात करने के बहाने से उसे घर से बाहर बुलाकर मोटरसाइकिल पर बैठाया और बांध के पास ले गया, जहां अन्य आरोपी पहले से मौजूद थे। वही आरोपियों ने पहले मेरी बेटी को शराब पिलाई और दवाई मिलाई, जिसके बाद पांचों आरोपियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि ”सुबह जब बेटी को होश आया तो वह किसी तरह अपने घर लौटी। इसके बाद मुझ पर उस गांव के कुछ लोगों द्वारा इज्जत का हवाला देकर दबाव बनाया गया कि इस बात को यही दबा दिया जाए, लेकिन मेरी बेटी की स्थिति को देखते हुए मैं ऐसा नहीं कर पाई और आज गांववालों के सहयोग से थाना तक पहुंची हूं”।
मालूम हो कि इससे पहले किशनगंज में आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था, पीड़िता अपने मायके से ससुराल भतीजे के साथ साइकिल से जा रही थी, तभी शाम को कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
पुछताछ में परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि ”आवेदन प्राप्त होते ही कांड संख्या 348/25 दर्ज करते हुए पीड़िता और उसके परिजनों से पूछताछ की गई। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस विभिन्न स्थानों पर गहन छापेमारी जारी कर दिया है। साथ ही पीड़िता को मेडिकल परीक्षण हेतु ले जाने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है”।
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार भी पीड़िता के परिजन से मिलकर उसे भरोसा दिलाया है कि संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी. एसपी ने घटना स्थल का भी जायजा लिया. मामले पर उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी पीड़िता के परिजनों के द्वारा विलंब से दी गई. घटना दो दिन पुरानी थी. परबत्ता थाना को सूचना मिलते ही मामला दर्ज़ कर अनुसंधान प्रारम्भ कर लिया गया है. संलिप्तों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता का मेडिकल जांच किया जा रहा है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.