बिहपुर प्रखंड के औलियाबाद वार्ड संख्या-3 में बुधवार की देर रात अचानक लगी आग ने अफरा-तफरी मचा दी। देखते ही देखते लपटों ने मिथिलेश देवी की पशुशाला को पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया। अंदर बंधी एक बकरी झुलसकर दम तोड़ गई।
तेज हवा के कारण आग फैलती चली गई और पशुशाला से सटे रमेश यादव के घर तक पहुंच गई। उनके घर में रखा कपड़ा, पलंग, चौकी सहित कई घरेलू सामान राख में बदल गए। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू तो पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था।
ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता देने की मांग की है।
