पुलिस की तत्परता से हुआ सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपी ने कबूला जुर्म
नवगछिया/रंगरा | प्रेम में ठुकराए एक सिरफिरे युवक ने 19 वर्षीय छात्रा की गला घोंटकर हत्या कर दी। मामला रंगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहुचर्चित अपहरण व हत्या कांड से जुड़ा है, जिसका सफल उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है। घटना के मुख्य आरोपी प्रिंस कुमार को नवगछिया पुलिस ने कटिहार के नबावगंज से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, 30 मई को जी.बी. कॉलेज नवगछिया जाने के लिए निकली किशोर मंडल की पुत्री रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई थी। परिजनों द्वारा रंगरा थाना में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।
शव की बरामदगी से मची सनसनी
3 जून को रंगरा थाना क्षेत्र के सधवा रेलवे ढाला के समीप एक मकई खेत से युवती का शव बरामद हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवती की मौत गला दबाकर (strangulation) की गई है। वहीं, चिकित्सकों ने दुष्कर्म या एसिड हमले की संभावना से साफ इनकार किया।
प्रेम, अस्वीकार और फिर हत्या
गिरफ्तारी के बाद आरोपी प्रिंस कुमार ने पुलिस पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया। आरोपी ने बताया कि उसका युवती से प्रेम संबंध था और वह उससे शादी करना चाहता था। हाल के दिनों में युवती ने इससे इंकार कर दिया था और किसी अन्य युवक से बातचीत करने लगी थी। आक्रोशित आरोपी ने युवती को सधवा ढाला के पास बुलाया और शादी के लिए दबाव डाला। विरोध करने पर उसने युवती के हाथ गमछे से बांध दिए और उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में शव, साइकिल और दस्तावेज मकई खेत में छिपा दिए गए।
तकनीकी और मानवीय आसूचना से मिली सफलता
घटना के बाद नवगछिया एसपी की अगुवाई में डीएसपी नवगछिया के नेतृत्व में गठित विशेष टीम – जिसमें रंगरा, नवगछिया व गोपालपुर थानाध्यक्ष के साथ डीआईयू टीम शामिल थी – ने तकनीकी व मानवीय सूचनाओं के आधार पर महज कुछ ही दिनों में आरोपी को नबावगंज (कटिहार) से दबोच लिया।
पुलिस टीम को मिलेगा सम्मान
कांड के सफल उद्भेदन और आरोपी की गिरफ्तारी में लगे पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत करने की अनुशंसा की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- प्रिंस कुमार, पिता – पूरण मंडल, निवासी – चापर दियारा, थाना – रंगरा, जिला – भागलपुर।
पूरे इलाके में इस जघन्य कांड को लेकर लोगों में आक्रोश व शोक की लहर है। पुलिस अब अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों की तलाश में जुट गई है।