नवगछिया। एविभिपी स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम नवगछिया के कार्यकर्ताओं के माध्यम से एक सहयोग के उद्देश्य से रक्तदान कर दो लोगों की जान बचाई। अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने बताया कि सजौर निवासी धन्नो यादव के परिजन को रक्त के लिए फोन आया।
जिसके बाद अविलंब उन्हें ब्लड ग्रुप के अनुसार रक्त आपूर्ति की गई। वहीं शिल्पी चौधरी पति ललन चौधरी को बी+ बल्ड की आवश्यकता थी। उन्हें एसएफएस कार्यकर्ता प्रदीप कुमार दास के माध्यम से बल्ड आपुर्ति किया गया। जिससे जच्चा एवं बच्चा दोनों सुरक्षित है। वही एसएफएस प्रमुख रघुवीर कुमार ने बताया कि किसी प्रकार की आवश्यकता हो, ब्लड की जरूरत हो। अभाविप कार्यकर्ताओं मदद के लिए सदैव तत्पर है।