श्रावणी मेला 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज, नवगछिया एसडीपीओ ने किया ब्रजलेश्वर धाम का निरीक्षण

IMG 20250712 WA0004

मड़वा (नवगछिया)। श्रावणी मेला 2025 को सफल और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से प्रशासन ने तैयारियों में तेजी ला दी है। इसी कड़ी में आज दिनांक 11 जुलाई 2025 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) नवगछिया के नेतृत्व में झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मड़वा स्थित बाबा ब्रजलेश्वर धाम का निरीक्षण किया गया।

img 20250712 wa00036798035582923868437

निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने मौके पर मौजूद अंचल अधिकारी बिहपुर, थानाध्यक्ष बिहपुर, झंडापुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष, पूजा समिति के सदस्यों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मंदिर प्रांगण में एक अहम बैठक की। इस दौरान श्रावणी मेले के दौरान होनेवाले श्रद्धालुओं के भारी जमावड़े को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में मंदिर परिसर के चारों ओर बैरीकेडिंग की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे की स्थापना, सुचारू पार्किंग व्यवस्था, अग्निशमन की तैयारी, मेडिकल सहायता केन्द्र की स्थापना, साफ-सफाई, जल आपूर्ति और बिजली की निर्बाध व्यवस्था समेत अन्य आवश्यक बिंदुओं पर अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

एसडीपीओ ने कहा कि श्रावणी मेला आस्था और श्रद्धा का महापर्व है, ऐसे में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असुरक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

पूजा समिति के सदस्यों ने भी मंदिर परिसर में आने वाली समस्याओं को सामने रखा, जिस पर एसडीपीओ ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की सक्रियता की सराहना करते हुए सहयोग का भरोसा दिलाया।

श्रावणी मेले के दौरान हजारों श्रद्धालु बाबा ब्रजलेश्वर धाम में जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में प्रशासन का यह निरीक्षण और बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *