श्रवण आकाश, खगड़िया. खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत अगुवानी बस स्टैंड इन दिनों बारिश के कारण बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। कभी यात्रियों से गुलजार रहने वाला यह प्रमुख बस स्टैंड अब जलजमाव और कीचड़ से पट गया है। स्थिति इतनी दयनीय है कि बस स्टैंड तालाब/ दलदली में तब्दील हो गया है, जहां यात्रियों को खड़ा होना भी मुश्किल हो गया है। लगातार बारिश के बाद जगह-जगह पानी भर गया है, जिससे गड्ढों में वाहन फंस रहे हैं और लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण अगुवानी बस स्टैंड की यह दुर्दशा है। बस स्टैंड में न तो जल निकासी की समुचित व्यवस्था है, न ही यात्री शेड या बैठने की सुविधा। यात्रियों को बसों और ऑटो के इंतजार में दलदली जमीन पर खड़े रहना पड़ता है। इससे कपड़े और सामान गंदे हो जाते हैं, वहीं वृद्धों और महिलाओं के लिए स्थिति और भी दिक्कतभरी हो गई है।
यात्रियों ने बताया कि बरसात के दिनों में यह बस स्टैंड यात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बन जाता है। गड्ढों में जमा पानी में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है और संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच, स्थानीय वाहन चालकों की मनमानी भी यात्रियों के लिए अतिरिक्त सिरदर्द बन गई है। यात्रियों से मनचाहा किराया वसूला जा रहा है और विरोध करने पर बदसलूकी की जाती है।
प्रखंड प्रशासन की ओर से अब तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई है। बस स्टैंड का प्रबंधन भी बिना किसी स्पष्ट नियंत्रण के चल रहा है। साफ-सफाई और जलनिकासी की जिम्मेदारी तय नहीं होने के कारण समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।
स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द अगुवानी बस स्टैंड की व्यवस्था सुधारने, जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने और अवैध किराया वसूली पर रोक लगाने की मांग की है।
लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले दिनों में अगुवानी बस स्टैंड यात्रियों के लिए और भी खतरनाक साबित हो सकता है।

