अजगैबीनथ प्रेस क्लब को जल्द आवंटित होगा भवन-डिप्टी सीएम
सुल्तानगंज पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद से मिलकर अजगैबीनाथ प्रेस क्लब के सदस्यों ने एक मांग पत्र सौंपा। क्लब के अध्यक्ष श्वेतांबर झा,कार्यकारी अध्यक्ष बॉबी मिश्रा,सचिव सुभंकर, पत्रकार डब्लू कुमार, संतोष कुमार , मोहित कुमार, संतोष राज शंकर कुमार दीपक कुमार , राकेश कुमार अतुल भारती आनंद राज आदि ने उप मुख्यमंत्री से औपचारिक मुलाकात कर अपना मांग पत्र सौंपा जिसमें अजगैबीनाथ प्रेस क्लब को संचालन के लिए भवन की मांग की गई। आवेदन को देखते हुए डिप्टी सीएम ने तुरंत कहां की प्रेस क्लब को भवन आवंटित किया जाएगा इसमें देरी नहीं की जाएगी। इस दौरान सांसद विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।