नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा पुरब पंचायत के दुर्गा मंदिर से प्रसिद्ध गॉव भ्रमरपुर की बेटी आकांक्षा ने नीट की परीक्षा में 7 सौ में 643 अंक प्राप्त कर रैंक ईडब्लूएस 671 हासिल की है। आकांक्षा रत्नाकर झा एवं रूबी देवी की पुत्री है, जिन्होनें गॉव के स्कूल से पढ़ाई प्रारंभ की और छठी कक्षा से जवाहर नवोदय विद्यालय से मैट्रिक एवं आईएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर कोटा में पढाई करती थी। आकांक्षा अपने माता-पिता भाई एवं शिक्षकों को पढ़ाई के प्रति दृढ़ विश्वास के साथ हमेशा हौसला अफजाई के कारण विश्वास के साथ लगनशील होकर तैयारी बताया।
भ्रमरपुर की आकांक्षा ने नीट में 643 अंक लाकर 671 वॉ रैंक किया प्राप्त ।। Inquilabindia
