बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर वार्ड संख्या 10 निवासी सूरज कुमार के सात वर्षीय पुत्र आयुष कुमार शनिवार को घर से खेलने निकला था, लेकिन अब तक वापस नहीं लौटा है। परिजनों ने बिहपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रशासन द्वारा खोजबीन जारी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
आयुष के घरवाले बेहद परेशान हैं और अपने मासूम बेटे की सुरक्षित वापसी की उम्मीद में एक-एक पल काट रहे हैं।
हम आप सभी से अपील करते हैं कि यदि किसी को आयुष के बारे में कोई भी जानकारी मिले या उसे कहीं देखा हो, तो कृपया तुरंत नजदीकी थाना या आयुष के परिजनों से संपर्क करें।
📞 संपर्क सूत्र: 9241542314
एक मासूम की मुस्कान और एक परिवार की उम्मीद आपकी एक कॉल से लौट सकती है। कृपया मदद करें।
– बिहपुर की जनता की ओर से मानवता भरी अपील