मानवता की अपील — लापता आयुष को खोजने में मदद करें

IMG 20250610 WA0039

बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर वार्ड संख्या 10 निवासी सूरज कुमार के सात वर्षीय पुत्र आयुष कुमार शनिवार को घर से खेलने निकला था, लेकिन अब तक वापस नहीं लौटा है। परिजनों ने बिहपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रशासन द्वारा खोजबीन जारी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

आयुष के घरवाले बेहद परेशान हैं और अपने मासूम बेटे की सुरक्षित वापसी की उम्मीद में एक-एक पल काट रहे हैं।

हम आप सभी से अपील करते हैं कि यदि किसी को आयुष के बारे में कोई भी जानकारी मिले या उसे कहीं देखा हो, तो कृपया तुरंत नजदीकी थाना या आयुष के परिजनों से संपर्क करें।

📞 संपर्क सूत्र: 9241542314

एक मासूम की मुस्कान और एक परिवार की उम्मीद आपकी एक कॉल से लौट सकती है। कृपया मदद करें।

– बिहपुर की जनता की ओर से मानवता भरी अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *