महीनों से बैंक शाखा का चक्कर काट रहे लाभुकों को मिला चेक

IMG 20220101 WA0071

बिहार स्टेट हेड श्रवण आकाश की खास रिपोर्ट

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा परबत्ता द्वारा स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत सलारपुर गांव निवासी मृतक स्वर्गीय कल्लर रजक की पत्नी व लाभुक श्रीमती कूदो देवी को शाखा प्रबंधक श्री विनीत कुमार द्वारा आज दो लाख रुपए की राशि का चेक प्रदान किया गया। जिसको लेकर लाभुकों के चेहरे पर प्रसन्नता देखी गई। वहीं लाभुक कूदो देवी ने इसके लिए शाखा का आभार व्यक्त की और कहा कि शाखा के अथक प्रयास से ही यह कार्य संभव हो पाया है । वहीं मौजूद स्वर्गीय कल्लर रजक व श्रीमती कुदो देवी के सुपुत्र गौतम कुमार ने बताया कि हमारे पिता मजदूरी कर अपना घर का दाना पानी चलाते थे। जो कि महीनों पुर्व किसी बड़ी बिमारी से ग्रसित होने के कारण स्वर्गवास हो गये थे। हालांकि मैं अपने तरफ से पुरी कोशिशें की थी, पिता जी को बचाने की जिसके कारण मैं कई सेठों का कर्जदार भी बन गया हूं। जिसको लेकर सेठ द्वारा बराबर पैसे की मांग किया जा रहा है और मैं मजबूरन महीनों से बैंक का चक्कर काट रहा था। वर्तमान समय में मैं अपनी पढ़ाई कर रहा हूं और जेसीबी चला अपना जीवन यापन कर रहा हूं।

वहीं दक्षिणी बिहार ग्रामीण बैंक शाखा परबत्ता के शाखा प्रबंधक श्री विनीत कुमार ने लाभुकों को उनके लाभों के विलंब को लेकर बताया कि लाभुकों द्वारा विलंब से शाखा में संपर्क किया था।
मौके पर सहायक प्रबंधक श्री वैभव सागर, बीसीए साथी जयप्रकाश यादव, श्रीमती कुमकुम देवी, अविनाश कुमार इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *