नई दिल्ली/भागलपुर। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रदेश महासचिव संगीता तिवारी ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्री तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान से भेंट कर भागलपुरवासियों की एक महत्वपूर्ण मांग को उनके समक्ष रखा।
उन्होंने आग्रह किया कि ट्रेन संख्या 11427/11428 पुणे-जसीडीह एक्सप्रेस को वाया भागलपुर चलाया जाए, जिससे भागलपुर और आसपास के जिलों के लाखों लोगों को सीधी सुविधा मिल सके।
संगीता तिवारी ने कहा कि भागलपुर बिहार की आर्थिक, शैक्षणिक और औद्योगिक दृष्टिकोण से पटना के बाद दूसरा सबसे बड़ा केंद्र है। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, आईटी पेशेवर, व्यापारी और श्रमिक वर्ग पुणे से जुड़े हैं। लेकिन इस रूट पर सीधी रेल सेवा न होने से यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने जोर देते हुए कहा, “यदि पुणे-जसीडीह एक्सप्रेस को भागलपुर होकर चलाया जाए, तो यह न केवल भागलपुर, बल्कि बांका, सुलतानगंज, मुंगेर, नवगछिया, कटिहार जैसे क्षेत्रों के लिए भी एक ऐतिहासिक सौगात साबित होगी।”
रेल कनेक्टिविटी बढ़ने से:
छात्र-छात्राओं को शिक्षा के लिए सफर में सहूलियत होगी
मरीजों और बुजुर्गों को सुविधा मिलेगी
कृषि और व्यापारिक उत्पादों की आवाजाही को बल मिलेगा
भागलपुर जैसे उभरते स्मार्ट सिटी को नई रफ्तार मिलेगी
प्रदेश महासचिव संगीता तिवारी ने आशा जताई कि माननीय मंत्री चिराग पासवान शीघ्र ही इस मांग पर सकारात्मक निर्णय लेकर जनता को राहत देंगे।
“भागलपुर को चाहिए सीधी राह — अबकी बार ट्रेन की मांग पर हो विचार।”