बिहार में बिजली पर बंपर छूट! नीतीश कुमार का चुनावी ‘पावर प्ले’, हर घर को मिलेगा 125 यूनिट मुफ्त

Screenshot 20250717 113623 Chrome

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2025 के चुनावी रण से पहले जनता को बड़ा तोहफा दे दिया है। अब राज्य के 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी! जी हां, 1 अगस्त 2025 से लागू होने वाली इस योजना से घर का बिजली बिल हुआ बिल्कुल ‘शून्य’ — यानी “बिल-फ्री बिजली” का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा —

“हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर बिजली दे रहे हैं। अब तय कर लिया है कि अगस्त से 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी।”

💡 क्या है योजना की खास बात?

  • हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त
  • 1 करोड़ 67 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ
  • जुलाई महीने के बिल से ही राहत लागू

☀️ सौर ऊर्जा से होगी रोशनी की क्रांति!

इतना ही नहीं, नीतीश सरकार अब हर घर की छत पर या आसपास के सार्वजनिक स्थल पर सोलर पैनल भी लगाएगी। अगले तीन सालों में 10,000 मेगावाट तक ग्रीन एनर्जी का लक्ष्य तय है।

  • गरीब परिवारों के लिए पूरी लागत सरकार उठाएगी
  • बाकी लोगों को भी सरकारी सहायता मिलेगी
  • ‘कुटीर ज्योति योजना’ को मिलेगा नया पंख

📊 चुनाव से पहले मास्टरस्ट्रोक?

राजनीतिक हलकों में इसे चुनाव से पहले नीतीश कुमार का ‘पावरफुल’ दांव माना जा रहा है। एक ओर लोगों को सीधा फायदा, दूसरी ओर हर घर सोलर एनर्जी की ओर कदम – नीतीश का यह दोतरफा दांव बिहार की राजनीति में नया मोड़ ला सकता है।

अब देखना ये है कि बिजली की ये ‘चमक’ वोटों में कितनी रोशनी लाती है। लेकिन फिलहाल, बिहार के घरों में खुशियों की बिजली जल चुकी है! 💡🎉

#बिहार_फ्री_बिजली #नीतीश_का_पावर_प्लान #सौर_क्रांति #125UnitFree #Election2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *