बिहार विधानसभा चुनाव : सभी सीटों पर शंकराचार्य लड़ाएंगे निर्दलीय गौ भक्त प्रत्याशी

Screenshot 20250920 204958 WhatsApp

भागलपुर। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने बिहार में सनातनी राजनीति का बिगुल फूंकते हुए ऐलान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 243 सीटों पर निर्दलीय गौ भक्त प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे। इसके लिए उन्होंने गौ मतदाता संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया।

सभा को संबोधित करते हुए शंकराचार्य जी ने कहा कि गौ रक्षा केवल आस्था का विषय नहीं, बल्कि समाज और संस्कृति की आधारशिला है। उन्होंने सनातनी हिन्दुओं से अपील की कि वे केवल उन्हीं प्रत्याशियों को समर्थन दें जो गौ माता को “राष्ट्र माता” घोषित कराने के लिए संकल्पित हों।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय दलों से इस मुद्दे पर स्पष्ट जवाब मांगा गया था, लेकिन कोई भी पार्टी सामने नहीं आई। ऐसे में मजबूर होकर निर्दलीय गौ भक्त प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।

शंकराचार्य जी ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशियों की सूची औपचारिक रूप से घोषित की जाएगी।

कार्यक्रम में आध्यात्मिक माहौल देखने को मिला। बड़ी संख्या में मौजूद भक्तों ने शंकराचार्य जी के संदेश को श्रद्धा और उत्साह से सुना। जानकारी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगिराज सरकार ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *