परबत्ता की जनता से एनडीए की अपील — विकास, विश्वास और बदलाव का साथ दीजिए!
श्रवण आकाश, खगड़िया.परबत्ता नगर पंचायत स्थित उच्च विद्यालय कन्हैयाचक के मैदान में आयोजित एनडीए की विशाल जनसभा में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सौर्य के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। हेलीकॉप्टर से पहुंचे दोनों नेताओं का एनडीए कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर बुके देकर गर्मजोशी के साथ सम्मानित किया। जनसभा की अध्यक्षता लोजपा (रा) जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने की, जबकि मंच संचालन पूर्व मुखिया पवन कुमार चौधरी ने किया।
“बिहार को अब लालटेन नहीं, चमकता हुआ चिराग चाहिए” :- देवेन्द्र फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने जोशीले अंदाज में कहा, “मैं महाराष्ट्र में तीन लाख बिहारी भाइयों के साथ छठ मनाकर आया हूं। छठ मैया का अपमान करने वाले राहुल गांधी जैसे लोग बिहार की भावना नहीं समझ सकते। अब बिहार के लोग तय कर चुके हैं — जो छठ का सम्मान नहीं करता, उसे बिहार में सम्मान नहीं मिलेगा।”
उन्होंने कहा, “अब बिहार में लालटेन का जमाना खत्म हो गया है, अब तो चिराग का दौर है। आपके मंच पर बैठा यह ‘भारत का चिराग’ बिहार की नई उम्मीद है।” उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि “आप एनडीए समर्थित उम्मीदवार बाबूलाल सौर्य को विजयी बनाएं। वह पटना जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर परबत्ता की हर समस्या का समाधान करेंगे।” उन्होंने कहा, “आपके लालटेन में अब तेल नहीं बचा है और मुख्यमंत्री बनना कोई खेल नहीं। बिहार का भविष्य एनडीए के हाथों में ही सुरक्षित है।”
“बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट — यही मेरा संकल्प” :- चिराग पासवान
वही केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि “मैं बिहार को फिर से गौरवशाली राज्य बनाने आया हूं। आप सभी से अपील है कि परबत्ता के एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सौर्य को भारी मतों से विजयी बनाएं।” उन्होंने कहा, “आपने मेरे सांसद राजेश वर्मा को दिल्ली भेजा, अब बाबूलाल सौर्य को पटना भेजिए ताकि आपकी आवाज सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचे।” चिराग ने कहा कि “मैं खाद्य आपूर्ति मंत्री हूं, यदि बाबूलाल सौर्य जीतते हैं तो परबत्ता में खाद्य उद्योग और रोजगार के अवसर खुलेंगे। अब समय पलायन रोकने और गांवों में रोजगार देने का है।” उन्होंने कहा, “एनडीए सरकार का अगला पांच वर्ष बिहार और परबत्ता के विकास का स्वर्णिम काल होगा। आइए, मिलकर ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ के सपने को साकार करें।”
“एनडीए का डंका बजेगा, परबत्ता भयमुक्त बनेगा” :- सांसद राजेश वर्मा
मौजूद खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि “एनडीए एक बार फिर बिहार में सरकार बनाएगा। परबत्ता को हम भय और भ्रष्टाचार से मुक्त करेंगे।”
उन्होंने कहा कि “आपका वोट केवल विकास के लिए है। बाबूलाल सौर्य को जिताकर परबत्ता को नए युग में प्रवेश दिलाएं।” उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, “एनडीए की आंधी चल चुकी है, अब विपक्ष का सारा गणित बिगड़ने वाला है।”
“परबत्ता को भयमुक्त और विकसित बनाऊंगा” :- बाबुलाल सौर्य
एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सौर्य ने कहा कि “मैं वादा करता हूं — परबत्ता को भयमुक्त बनाऊंगा और हर घर तक विकास की रोशनी पहुंचाऊंगा।” उन्होंने कहा कि “विपक्ष ने झूठे मुकदमे में फंसाकर जनता को डराने का काम किया, लेकिन मैं न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ूंगा।” उन्होंने कहा कि “सांसद राजेश वर्मा मेरे बड़े भाई हैं, हम दोनों मिलकर परबत्ता को विश्व पटल पर लाने का काम करेंगे।” अंततः उन्होंने जनता से कहा, “अब परबत्ता का भाग्य बदलेगा — लालटेन नहीं, अब चमकेगा चिराग!”



