Bihar NEET Student Case : शहर के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मौत मामले में अब बिहार सरकार सख्त हो गई है| और इस मामले की CBI जाँच कराना चाहती है| छात्रा के परिवार वालो का आरोप है की पुलिस की जाँच सही तरीके से नही हुई उसमे कई खामिया हैं.
अब मामले पर सरकार ने केंद्र सरकार से CBI जाँच की मांग की है| परिवार का आरोप है कि छात्रा का रेप हुआ, और उसकी हत्या कर दी गई| हलाकि पुलिस की जाँच जारी हैं, लेकिन इस पर कई सवाल उठ रहे हैं.
नीतीश सरकार अब इस मामले की जाँच CBI को देना चाहती हैं| बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने खुद एक्स पर एक पोस्ट में इस बात की जानकारी दी. चौधरी ने पोस्ट में बताया कि सीएम नीतीश ने इस मामले में केंद्र सरकार से CBI की जाँच की मांग की हैं|इन्होने कहा इस मामले में निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए.

कहा हुई घटना : छात्रा की मौत बिहार पटना के चित्रगुप्त नगर इलाके में स्थित शंभू गर्ल्स हॉस्टल में हुई थी। छात्रा हॉस्टल में रहकर नीट की पढाई कर रही थी. छात्रा जहानाबाद जिले की रहने वाली थी. छात्रा 6 जनवरी को हॉस्टल में बेहोश पड़ी मिली थी| उसे एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया. वहा छात्रा कई दिनों तक कोमा में रही और 11 जनवरी को उसकी मृत्यु हो गई|
छात्रा से अनाचार का आरोप
मृत छात्रा के परिवार वालो ने उसके साथ बलात्कार का आरोप लगाया है| उनका ये भी कहना है कि अधिकारी इस केस को दबाने का प्रयास कर रहे है, छात्रा का परिवार पुलिस जाँच से सहमत नही हैं. और परिजन इस केस में उच्च स्तरीय जाँच की मांग कर रहे है| छात्रा के पिता ने 28 जनवरी को इस केस की न्यायिक जांच की मांग रखी थी, उन्होंने चेतावनी दी थी की मामले की जाँच सही तरीके से नही हुई तो वे आत्महत्या कर लेंगे|
ठीक एक दिन पहले यानि 27 जनवरी को मामले की फॉरेंसिक जाँच के लिए 11 लोगों के खून के सैंपल लिए गए थे। जिसमे हॉस्टल की मालकिन, मृत छात्रा के परिवार के 5 लोग और अन्य 6 संदिग्ध लोग शामिल थे. इस मामले में संदिग्ध तो वो लोग भी है जिन्हें CCTV कैमरे में देखा गया था| छात्रा को जितने लोग भी हॉस्पिटल लेकर गए उन सभी संदिग्धों के खून के सैंपल लिए जा रहे हैं, ताकि उनके इस अपराध से जुड़े किसी भी तरह के तार का पता चले|
मृत छात्रा नाबालिग थी, जिसकी पुष्टि उसके आयु प्रमाण पत्र से की गई| एफएसएल की जांच में छात्रा के कपड़ों पर स्पर्म मिलने की भी पुष्टि हुई है। जिससे यह पक्का हो गया हैं की छात्रा के साथ रेप किया गया था. परिवार वालो ने 10 जनवरी को छात्रा के कपड़े पुलिस को दिए थे.फॉरेंसिक टीम की जाँच रिपोर्ट दो दिन पहले विशेष जांच दल को सौप दी गई हैं|
पटना मेडिकल कॉलेज में किए गए पीएम में भी रेप की आशंका जताई गई है। लेकिन पुलिस की शुरूआती जाँच में इससे उल्टी बात की गई थी. जाँच में कमियों के चलते, पुलिस के दो स्टेशन हाउस ऑफिसर चित्रगुप्त नगर पुलिस स्टेशन की रोशनी कुमारी और कदमकुआं पुलिस स्टेशन के हेमंत झा को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है।
बिहार के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कल शुक्रवार को इस मामले में कड़ा रुख अपनाया और पुलिस डीजीपी विनय कुमार और मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को बुलावा भेजा, इस मीटिंग के बाद सम्राट चौधरी ने राज्य के बड़े अधिकारी और पुलिस को बुलाकर मामले की जांच की समीक्षा की|

