Bihar News : बिहार पुलिस-STF की बड़ी कार्रवाई, चंदन मिश्रा हत्याकांड के 5 आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार.

1752925881680

Bihar News – चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहार पुलिस और एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में कोलकाता से कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 4 शूटर बताए जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक उनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक, पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोलियों से भूनकर हत्या करने के बाद सभी शूटर पश्चिम बंगाल भाग गए थे। बिहार एसटीएफ और बंगाल पुलिस ने मिलकर शुक्रवार देर रात कोलकाता से सटे न्यू टाउन से इन्हें पकड़ा। ये सभी हत्या के बाद भागकर यहां एक फ्लैट में छिपे हुए थे। मोबाइल फोन लोकेशन के आधार पर इनका पता लगाया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सभी आरोपी न्यू टाउन इलाके के एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स स्थित फ्लैट में छिपे हुए थे। पांच में से चार आरोपी चंदन मिश्रा की हत्या में सीधे तौर पर शामिल थे। जबकि पांचवां आरोपी हत्या की साजिश में शामिल था या सिर्फ शूटरों को छिपने में मदद कर रहा था, यह जांच के बाद ही पता चलेगा।

उन्होंने बताया कि आरोपियों को मोबाइल फोन टावर लोकेशन के आधार पर ट्रैक किया गया। इसके बाद पुलिस को उनके ठिकाने के बारे में पता चला। बिहार पुलिस सभी पाँचों आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड की माँग करेगी। अदालत से रिमांड मिलने के बाद सभी को पटना लाया जाएगा। तब तक वहाँ उनसे पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि गुरुवार सुबह पटना के पारस अस्पताल में पाँच अपराधियों ने गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड का दोषी चंदन पैरोल पर जेल से बाहर आया था और पारस अस्पताल में अपना इलाज करा रहा था। बदमाशों ने उसे दो दर्जन गोलियाँ मारी थीं। अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में सभी शूटरों की तस्वीर हथियारों के साथ कैद हो गई थी।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम उजागर नहीं

शुरुआती जाँच में पता चला है कि फुलवारीशरीफ निवासी अपराधी तौसीफ बादशाह और उसके साथियों ने मिलकर इस गोलीबारी को अंजाम दिया था। पुलिस ने शूटरों की पहचान कर ली है। सभी को पकड़ने के लिए कई जिलों में छापेमारी की गई। इसके बाद उनके पश्चिम बंगाल भागने की सूचना मिली। फिर तुरंत एक टीम कोलकाता भेजी गई। शुक्रवार को यहाँ कई जगहों पर छापेमारी की गई और पाँच आरोपी पकड़े गए।

गिरफ्तार आरोपियों में कौन-कौन शामिल हैं, इसकी जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार, चंदन के पूर्व साथी शेरू सिंह ने तौसीफ के ज़रिए उसकी हत्या कराई थी। शेरू और चंदन ने मिलकर बक्सर में कई हत्याएँ की थीं। शेरू सिंह फिलहाल पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद है। एसटीएफ ने उससे पूछताछ भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *