पुलिस कस्टडी में हुए मौत के खिलाफ बिहार फूले अंबेडकर युवा मंच ने किया प्रदर्शन

Screenshot 20210720 132552

पुलिस कस्टडी में हुए मौत के खिलाफ बिहार फूले अंबेडकर युवा मंच ने किया प्रदर्शन

भागलपुर से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट

पुलिस कस्टडी में हुए मौत के आरोपी पुलिसवालों पर मुकदमा दर्ज किए जाने, पीड़ित के परिवार वालों को मुआवजा दिए जाने और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर बिहार फूले अंबेडकर युवा मंच नवगछिया इकाई के द्वारा नवगछिया के अनुमंडल कार्यालय के समीप जोरदार प्रदर्शन किया गया , मंच के संगठन प्रभारी नसीब रविदास और संयोजक राजेंद्र पासवान के नेतृत्व में निकालें के प्रतिरोध मार्च में बड़ी संख्या में मंच के कार्यकर्ता और मृतक विभूति दास के परिजन शामिल हुए , इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लगभग 3 माह बीत जाने के बावजूद नीतीश कुमार के सामंतवादी सरकार में उनके पुलिस कर्मियों के द्वारा बेरहमी से पीटकर हत्या किए गए विभूति दास के हत्यारे पुलिस वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता है उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा , इस दौरान आक्रोशित आंदोलनकारी पीड़ित के परिजनों को मुआवजा दिए जाने ,एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिए जाने, और विभूति दास के हत्या में शामिल सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किए जाने की मांग कर रहे थे, हम आपको बता दें कि नवगछिया के झंडापुर पुलिस के द्वारा स्कॉर्पियो चोरी मामले में हिरासत में लिए गए विभूति दास की पुलिस कस्टडी में 27 अप्रैल को मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *