बुधवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात के बाद बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक व सत्तारूढ़ दल के सचेतक ई. शैलेंद्र ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि खगड़िया से पूर्णिया तक एनएच-31 फोरलेन परियोजना का डीपीआर पूरा हो चुका है। करीब 140 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट पर 1300 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
इसमें कुल 890 हेक्टेयर भूमि की ज़रूरत है, जिसमें से 770 हेक्टेयर पहले से उपलब्ध है। अब मात्र 120 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण बाकी है। यह हाईवे खगड़िया से शुरू होकर महेशखूंट, नारायणपुर, बिहपुर, नवगछिया और कुर्सेला होते हुए पूर्णिया तक जाएगा।

विधायक शैलेंद्र ने कहा कि विक्रमशिला सेतु पहले ही अंगप्रदेश को दक्षिण बिहार व झारखंड से जोड़ता है। अब एनएच-106 पर बन रहे बिहपुर-वीरपुर पुल से यह क्षेत्र सीधे मिथिला और नेपाल सीमा से जुड़ जाएगा। सुपौल से वीरपुर तक का इलाका सांस्कृतिक, आर्थिक और व्यापारिक केंद्र के रूप में नई पहचान बनाएगा।
उन्होंने दावा किया कि आने वाले वर्षों में बिहपुर और नवगछिया ट्रांसपोर्ट और ट्रेड हब के रूप में उभरेंगे। वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रो. गौतम, विस संयोजक दिनेश यादव और बीएलए वन इ. कुमार गौरव ने बताया कि विधायक शैलेंद्र शुक्रवार को सोनपुर में पूर्व-मध्य रेलवे के डीआरएम अमित शरण से भी मुलाकात करेंगे, ताकि बिहपुर, नारायणपुर और खरीक में रेलवे विकास की दिशा तेज़ हो सके।