भागलपुर, 23 मई 2025: बिहपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी प्रवीण कुमार उर्फ कारे को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है, जिससे क्षेत्र में किसी संभावित आपराधिक घटना को रोका जा सका।
पुलिस को 23 मई की संध्या करीब 5:45 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अपराधकर्मी प्रवीण कुमार उर्फ कारे, पिता – पप्पु यादव, निवासी – लत्तीपुर, जिला – भागलपुर, अवैध हथियार के साथ लत्तीपुर रेलवे लाइन के पास स्थित अपने बासा पर संदिग्ध अवस्था में मौजूद है।
सूचना मिलते ही बिहपुर थाना पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की। जैसे ही पुलिस दल घटनास्थल पर पहुँचा, प्रवीण मौके से भागने का प्रयास करने लगा। किन्तु पुलिस बल ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
इस संबंध में बिहपुर थाना कांड संख्या 129/25, दिनांक 23.05.2025 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-बी) ए/26 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बरामद सामग्री:
- देशी कट्टा – 01
- जिंदा कारतूस – 03
- मोबाइल फोन – 01
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
- बिहपुर (झंडापुर) थाना कांड संख्या 702/23, दिनांक 15.11.2023 –
धारा 364/365/511/34 भा.दं.वि. (अपहरण के प्रयास से संबंधित) - नदी थाना कांड संख्या 06/23, दिनांक 11.03.2023 –
धारा 302/120 (बी)/34 भा.दं.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट (हत्या व आपराधिक षड्यंत्र से संबंधित मामला)
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रवीण कुमार किसी संगीन अपराध की योजना बना रहा था, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया। बिहपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है तथा शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु नियमित गश्त एवं छापेमारी अभियान जारी है।