बिहपुर में रक्तदान शिविर, माहौल बना मेला जैसा

IMG 20250918 WA0009

बिहपुर (नवगछिया) । गुरुवार को बिहपुर एनडीए कार्यालय में प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तदान को लेकर लोगों में दिखे उत्साह ने पूरे माहौल को मेला सा खुशनुमा बना दिया।

शिविर का संयोजन भाजपा जिला मंत्री रूपेश रूप ने किया। उन्होंने बताया कि 75 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया था। इस मौके पर किसान, सेना व पुलिस जवान, छात्र, व्यवसायी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

रक्तदानकर्ताओं में बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुणाल गुप्ता, प्रो. गौतम, दिनेश यादव, इ. कुमार गौरव, चंद्रकांत चौधरी, गोपाल चौधरी, सौरव, लालमोहन, परमानंद मंडल व शुभम समेत अन्य नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए। विधायक शैलेंद्र ने रक्तदान को “महादान” बताते हुए कहा कि यह सबसे बड़ा पुण्य कार्य है।

शिविर में भागलपुर जेएलएनएमसीएच मायागंज से आए डॉ. विक्रम कुमार, स्टाफ नर्स रजनी कुमारी, लैब टेक्नीशियन विश्वदीप कुमार, जीएनएम रूपा कुमारी, निकिता राय, सुहानी, रिमझिम, संध्या व निधि सहित सउद अख्तर और शंभु कुमार की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।

रक्तवीरों में निरंजन साह, बाल्मिकी मंडल, सिंटू, नीलेश झा, पिंटू गुप्ता, दिलीप उर्फ बबलू चौधरी, रंजन चौधरी और अजय उर्फ माटो ने भाग लिया। सभी ने रक्तदान को मानवता के लिए जरूरी बताया।

शिविर के अंत में सभी रक्तवीरों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र, जूस और छेना की मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने रक्तदान करने वालों के प्रति आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *