बिहपुर – एनटीपीसी रेलवे की परीक्षा देने जा रहे एक युवा छात्र का सफर उस समय दर्दनाक हादसे में बदल गया, जब ट्रेन की जेनरल बोगी में चायवाले की लापरवाही का खामियाजा उसे भुगतना पड़ा।
घटना कामाख्या एक्सप्रेस की है, जहां 26 वर्षीय पवन कुमार, जो बक्सक्स गांव (नैनी जोड़) का निवासी है, परीक्षा देने कटिहार जा रहा था। जैसे ही ट्रेन पसराहा और नारायणपुर स्टेशन के बीच थी, पवन ने चाय पीने के लिए सामान्य तौर पर एक चायवाले से चाय मांगी। लेकिन इस साधारण से पल ने विकराल रूप तब ले लिया जब चायवाले की गर्म चाय से भरी केन की टोटी अचानक खुल गई, और उबलती हुई चाय पवन के शरीर पर बुरी तरह से गिर गई।
झुलसे छात्र ने जैसे-तैसे 139 हेल्पलाइन नंबर पर घटना की सूचना दी। तत्परता दिखाते हुए बिहपुर स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवानों ने घायल छात्र को स्टेशन पर उतरवाकर तत्काल बिहपुर पीएचसी पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।
घटना के बाद पवन कुमार ने आरपीएफ थाने में आवेदन देकर चायवाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि ऐसे असंगठित विक्रेताओं की लापरवाही यात्रियों की जान के लिए खतरा बन रही है।
यह घटना रेलवे में खानपान सेवा से जुड़े असुरक्षित संचालन पर एक गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है। क्या यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के नाम पर रेल मंत्रालय अब भी आंखें मूंदे बैठा रहेगा?
हर यात्री की सुरक्षा सिर्फ टिकट तक सीमित नहीं होनी चाहिए—ट्रेन के हर कोने में ज़िम्मेदारी जरूरी है!