श्रवण आकाश, खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता के निजी शिक्षण संस्थान में आयोजित वार्षिक जांच परीक्षा का परिणाम रविवार को घोषित किया गया, जिसके साथ ही भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुरू होते ही परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए मंच पर पहुंचे मुख्य अतिथि स्वतंत्र पत्रकार श्रवण आकाश, शिक्षक उत्तम कुमार और संस्थान के संचालक कृष्णा सर की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और अधिक बढ़ा दिया।

क्लास नवम में इस वर्ष कड़ी टक्कर के बीच रोशन कुमार ने प्रथम स्थान हासिल कर स्कूल का मान बढ़ाया। सिम्मी कुमारी ने दूसरा तथा कौशल कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं कुछ वर्गों के विशेष मूल्यांकन में रोशन कुमार को प्रथम, सिम्मी को द्वितीय और किशन कुमार को तृतीय स्थान से भी सम्मानित किया गया, जिसने इस वर्ग की प्रतिभा को नई पहचान दी। कक्षा आठवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अवंतिका कुमारी ने पहला स्थान झटका। साक्षी कुमारी और वैष्णवी कुमारी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। अलग सेक्शन के मूल्यांकन में अवंतिका पुनः प्रथम आईं, जबकि प्रज्ञा कुमारी द्वितीय और आर्य कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। तीनों छात्राओं की उपलब्धि ने कन्हैयाचक क्षेत्र को गौरवान्वित किया।
कक्षा सातवीं में प्रतिभाओं के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला, जहां अनामिका कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया। मीनाक्षी कुमारी द्वितीय और दीपाली कुमारी तृतीय रहीं। एक अन्य मूल्यांकन श्रेणी में मीनाक्षी कुमारी ने प्रथम और द्वितीय दोनों स्थानों पर अलग-अलग सेक्शन में जगह बनाई, जबकि अनामिका कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं। यह इस वर्ग में प्रतिभा की विविधता का बड़ा प्रमाण बना। कक्षा छठी में आकांक्षा कुमारी, ममता कुमारी और स्वाति कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहीं। वहीं दूसरे मूल्यांकन में निम्मी कुमारी प्रथम, आकांक्षा कुमारी द्वितीय और दिवेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे, जिससे इस वर्ग में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का शानदार उदाहरण देखने को मिला।
वही संचालक कृष्णा सर ने अपने संबोधन में कहा कि “बच्चों की मेहनत और अभिभावकों का सहयोग ही संस्थान की वास्तविक पूंजी है। हमारा लक्ष्य सिर्फ परीक्षा उत्तीर्ण कराना नहीं, बल्कि बच्चों को एक बेहतर इंसान बनाना है।” इस कार्यक्रम का समापन मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर किया गया। पूरा समारोह बच्चों के उत्साह, अभिभावकों की प्रसन्नता और शिक्षकों की प्रेरणा से बिस्फोटक तरीके से सफल रहा।

