केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ BSNL कर्मियों ने किया प्रदर्शन

Screenshot 20210715 185812

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ BSNL कर्मियों ने किया प्रदर्शन

भागलपुर से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ ऑल यूनियन एंड एसोसिएशन बीएसएनएल जिला शाखा भागलपुर के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया, भागलपुर के बड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप स्थित बीएसएनएल कार्यालय से प्रदर्शनकारी दूरसंचार केंद्र तक एसोसिएशन के जिला सचिव प्रशांत कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए गए, इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार ,वित्त मंत्री और दूरसंचार मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया, प्रदर्शनकारियों का साफ आरोप है कि निजीकरण करने को लेकर सरकार काम कर रही है ,और केंद्र सरकार बीएसएनएल को 4G स्पेक्ट्रम में शामिल तो कर लिया है, लेकिन सारी सुविधाएं मुहैया नहीं करा रही है ,जबकि बीएसएनएल को 5G में भाग लेने की अनुमति अभी तक नहीं दी गई है, साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है, और बीएसएनएल के कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दिया जा रहा है, और कर्मचारियों को पेंशन संशोधन के बाद का भुगतान और मेडिकल की भी सुविधा नहीं दी जा रही है ,अगर सरकार जल्द से जल्द उनकी मांगों को सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करती है, तो उग्र आंदोलन करते हुए वे सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *