जलकर विवाद में गूंजीं गोलियाँ, दियारा बना रणक्षेत्र!

file 000000003ea461f8b010c44b6e3f4dde


बिहपुर – नवगछिया के सोनवर्षा दियारा क्षेत्र में जलकर विवाद ने एक बार फिर खौफनाक रूप ले लिया है। मंगलवार सुबह मदारी धार इलाके में दो गुटों के बीच जमकर झड़प हुई और लगातार पांच से सात राउंड फायरिंग की गई। घटना के बाद पूरे दियारा क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल छा गया।

🧑‍⚖️ पुराना विवाद, नई चिंगारी
जानकारी के अनुसार, यह विवाद पिछले कई महीनों से जलकर (मछली पकड़ने के अधिकार) को लेकर दोनों गुटों में चला आ रहा है। दोनों पक्षों ने पहले भी नदी थाना में आवेदन देकर अपने-अपने पक्ष रखे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए नदी थाना प्रभारी ने मछली पकड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था।

प्रतिबंध के बावजूद टकराव
मंगलवार की सुबह एक पक्ष ने गुपचुप तरीके से जाल डालकर मछली पकड़ने की कोशिश की। जैसे ही दूसरे पक्ष को इसकी भनक लगी, वह मौके पर पहुंचा और देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। चंद मिनटों में ही गोलियों की आवाज़ गूंज उठी।

🔫 5 से 7 चक्र गोलियां चलने की बात सामने आई है, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ है। लेकिन घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

🚨 पुलिस का इनकार, ग्रामीणों का दावा
घटना की सूचना मिलते ही नदी थाना और बिहपुर थाना की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि –
“गोलियों की सूचना मिली है लेकिन घटनास्थल पर कोई साक्ष्य नहीं मिला, मामला अफवाह जैसा प्रतीत होता है।”

वहीं, स्थानीय सूत्रों का दावा है कि गोलीबारी हुई थी, लेकिन दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए।

🛑 हर बार टलती है टकराव की आंच, खतरा बरकरार
गौरतलब है कि इसी जलकर विवाद को लेकर डेढ़ माह पहले भी फायरिंग हुई थी।
दियारा क्षेत्र की हजारों एकड़ जमीन पर अब अपराधियों का कब्जा बढ़ता जा रहा है। कानून के डर के बिना जलकर जैसे मामलों में भी अब बंदूकें जवाब दे रही हैं।

📢 जरूरत है ठोस कार्रवाई की!
स्थानीय ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मांग है कि अगर प्रशासन अब भी सख्त रुख नहीं अपनाता, तो जल्द ही कोई बड़ी और दुखद घटना हो सकती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *