बिहपुर। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के तत्वावधान में मंगलवार को एनडीए कार्यालय परिसर में व्यापारी एवं उद्यमी सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक बासुकी प्रसाद साह तथा संचालन जिलाध्यक्ष पंकज कुमार पोद्दार ने किया।
सम्मेलन में उपस्थित व्यापारियों व उद्यमियों ने जीएसटी सुधार व राहत को ऐतिहासिक कदम बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के प्रति आभार जताया।
वक्ताओं का कहना था कि डबल इंजन की सरकार बड़े उद्योगों के साथ-साथ छोटे व्यापारियों और उद्यमियों के हितों की भी रक्षा कर रही है। लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देना हो अथवा छोटे व्यापारियों को जीएसटी में राहत देना—दोनों से कारोबार को मजबूती मिली है।
उन्होंने कहा कि राहत मिलने से उत्पादन लागत घटी, वस्तुओं के दामों में कमी आई और इसका प्रत्यक्ष लाभ आम उपभोक्ताओं तक पहुँचा है।
कार्यक्रम को अशोक पंडित, प्रवीण भगत, मनोज गुप्ता, सचिन पोद्दार, निरंजन साह, उमेश पोद्दार, कुणाल गुप्ता, प्रो. गौतम, रूपेश रूप, दिनेश यादव, मृत्युंजय पाठक सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।
सम्मेलन में पहुंचे उद्यमियों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अनिल पंडित, पंकज झा, अजय उर्फ माटो, कन्हैया झा, सौरव, परमानंद मंडल, लालमोहन, सदानंद मंडल, सिंटू आदि की अहम भागीदारी रही।
सर्वसम्मति से यह माना गया कि जीएसटी सुधार से उद्योग, व्यापार और उपभोक्ता—तीनों वर्ग लाभान्वित हुए हैं।