नवगछिया। गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर, राजेंद्र कॉलोनी नवगछिया मे गुरुवार को संविधान निर्माता डॉ बाला साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य लालबाबु राय ने अंबेडकर के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आज दो महापुरुषों को याद करने का शुभ दिन है। इस अवसर पर सभी आचार्य-आचार्य ने अपने-अपने वक्तव्य दिए। कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य शिवशंकर कुमार शर्मा, कौशल किशोर चौधरी, चन्द्रकांत झा, अंकित कुमार एवं आचार्या सुधा कुमारी, स्मृति कुमारी, नीतम कुमारी, वंदना कुमारी समेत दर्जनों भैया-बहन उपस्थित थी।
गोदावरी देवी सरस्वती मंदिर नवगछिया में डॉ. अंबेडकर की जयंती मनाई ।। Inquilabindia
