अमरजीत सिंह संवाददाता भागलपुर
सोमवार की अहले सुबह विक्रमशिला सेतु से एक लड़के ने गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया , परिजन के माने तो युवक पढ़ाई सही ढंग से नहीं होने के कारण उन्होंने अपना जीवन लीला समाप्त किया है , बताया जा रहा है की सानू कुमार बाइक व चप्पल विक्रमशिला सेतु पुल से बरामद हुआ है जिसके निशानदेही पर एसडीएम ने आनन-फानन में इनकी सूचना , एसडीआरएफ इंस्पेक्टर गणेश ओझा को दिया , एसडीआरएफ टीम ने तत्परता दिखाते हुए 5:30 बजे रेस्क्यू कर लड़के की तलाश में जुट गई है हालांकि आपको बता दें की विक्रमशिला पुल से आए दिन आत्महत्या का मामला सामने आता ही रहता है , फिलहाल मामला जो भी रहे एसडीआरएफ टीम शव को बरामद करने की प्रयास कर रहे हैं , इधर परिजन को सूचना मिलने पर , विक्रमशिला सेतु पहुंच गया और रो रो कर बुरा हाल है , युवक की पहचान जिले के अजय प्रकाश के 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है एसडीआरएफ इंस्पेक्टर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह लड़का अगर पुल के ऊपर से इतनी ऊंचाई से छलांग लगाया है तो ज्यादा दूर नहीं निकल पाया होगा हमारी टीम इसे जल्द से ही जल्द ढूंढ कर निकाल लेगी और उनका यह भी कहना हुआ कि जिला अधिकारी जिला प्रशासन का जो भी आदेश मिलता है हमारी टीम तत्परता दिखाते हुए उस काम को करने में आगे रहती हैं खबर लिखे जाने तक शव नहीं मिल पाया है एसडीआरएफ टीम खोजबीन में लगी हुई है…
वाइट :- गणेश ओझा , एसडीआरएफ इंस्पेक्टर भागलपुर