माई बहिन योजना” का संदेश लेकर बिहपुर पहुँचे कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष उमेर खान

IMG 20250627 WA0000

बिहपुर। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए बिहार कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमेर खान गुरुवार को संगठन प्रभारी फैयाज अंसारी के साथ बिहपुर के ऐतिहासिक स्वराज आश्रम पहुँचे। यहाँ उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए “माई बहिन समान योजना” को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।

उमेर खान ने कहा कि इस योजना का लाभ देश के कई राज्यों में अल्पसंख्यक महिलाएं और पुरुष उठा रहे हैं। अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी, तो यह योजना यहाँ भी लागू होगी और बहनों को मिलेगा सामाजिक और आर्थिक संबल। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे क्षेत्र में घर-घर जाकर कांग्रेस से अल्पसंख्यक समुदाय को जोड़ें और खासकर महिलाओं को जागरूक करें।

इस अवसर पर नवगछिया जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज आलम, प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इरफान आलम, मोहम्मद इबरार, मोहम्मद बबलू सहित कई सक्रिय नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सियासी गर्मी में कांग्रेस ने अल्पसंख्यक कार्ड खेला, अब देखना दिलचस्प होगा कि “माई बहिन योजना” कितनी पकड़ बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *