नवगछिया में बिजली चोरी पर कसा शिकंजा, 34 पर FIR, ₹7.25 लाख जुर्माना

IMG 20250720 WA0003

बकायेदारों को चेतावनी, मीटर बंद उपभोक्ताओं की जांच शुरू

नवगछिया। बिजली विभाग ने नवगछिया में बिजली चोरी और बकाया बिल वसूली के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। 1 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक 34 उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है और ₹7.25 लाख का जुर्माना लगाया गया है। जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी पवन कुमार ने दी।

10 12 2024 bihar bijli 238457736779741157578673751

पदाधिकारी के मुताबिक, नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में 250 उपभोक्ताओं पर कुल ₹55 लाख का बकाया है। इन सभी को विभाग की ओर से नोटिस भेजकर जल्द भुगतान की चेतावनी दी जा रही है।

5600 उपभोक्ता जांच के घेरे में
इतना ही नहीं, 5600 उपभोक्ता ऐसे चिन्हित किए गए हैं जिनके मीटर पिछले 30 दिनों से बंद हैं। जांच टीम घर-घर जाकर मीटर की स्थिति जांचेगी और गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित उपभोक्ताओं पर भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

1.25 लाख में से 71,000 घरों में लगे प्रीपेड मीटर
वर्तमान में नवगछिया में कुल 1.25 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से 71,000 घरों में प्रीपेड मीटर लग चुके हैं। शेष उपभोक्ताओं के लिए प्रक्रिया जारी है।

समस्या निवारण के लिए हेल्पलाइन नंबर
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं—

🔹 सामान्य शिकायत/जानकारी – 📞 7541814813
🔹 बिल संबंधित शिकायत – मिथिलेश कुमार ‘मिट्ठू’ 📞 7763814518
🔹 स्मार्ट मीटर समस्या – विकास कुमार प्रसाद 📞 7541814898
🔹 तकनीकी मामले – वरुण कुमार (सहायक अभियंता) 📞 7763814432

बिजली विभाग की अपील
समय पर बिल जमा करें, शिकायत के लिए हेल्पलाइन से जुड़ें और बिजली चोरी से बचें – अन्यथा कार्रवाई तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *